यदि आप भारत में एक सही वकील की तलाश में हैं तो आपको कुछ बातों का विशेषतौर पर ध्यान रखना होगा।
आज इस आर्टिकल में हम उन्ही बातों पर विस्तार में चर्चा करेंगे।
आज के दौर में भारत जैसे देश में वकीलों की कमी नहीं हैं हर वकील खुद को दुसरे से बेहतर होने का दावा करता हैं।
Right to Information की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में दुनिया की आबादी का 18% और 0.1% लगभग 1.3 मिलियन वकील मौजूद हैं।
इसका साफ़ मतलब यह हैं कि भारत में बहुत से वकील हैं जो कोर्ट में लॉ प्रक्टिस कर रहें हैं, जिसकी वजह से एक सही वकील का चुनाव करना थोडा मुश्किल हो जाता हैं।
गलत वकील चुनने से आपको हानि भी हो सकती हैं ऐसे किसी नुकसान से बचने के लिए हमने यहाँ कुछ जरुरी बात का जिक्र किया हैं जिन्हें ध्यान में रखते हुए सही वकील का चुनाव किया जा सकता हैं
एक अच्छे वकील में क्या-क्या गुण होने चाहिए?
एक अच्छे वकील की पहचान करने के लिए उसके गुणों का आकलन करना चाहिए
आराम
क्या आप अपने वकील की मौजौदगी में आरामदायक और सुरक्षित महसूस करते हैं यदि हाँ, तो निश्चिततौर पर यह वकील आपके लिए सही हैं।
रिकॉर्ड
किसी भी वकील से मिलने जाने से पहले उसका पुराना रिकॉर्ड जांच ले।
आप इन्टरनेट पर उसकी प्रोफाइल चेक कर सकते हैं उसकी service को लेकर पिछले customers के क्या reviews, comments रहें हैं, जिसके ज़रिये आप जान सकते हैं कि यह वकील आपके लिए सही हैं या नहीं?
अनुभव
एक सही वकील का अपने पेशे में अनुभवी होना भी बहुत मायने रखता हैं।
उदाहरण के लिए, यदि आप बिज़नेस से जुडी परेशानी का सामना कर रहें हैं तो आपको ऐसे ही वकील को चुनना चाहिए जिसको बिज़नेस लॉ का अच्छा अनुभव हो।
समझदार
इस बात का ध्यान रखे कि आपका वकील आपकी बात को अच्छी तरह समझे फिर चाहे आपकी परेशानी छोटी हो या बड़ी।
वकील को यह समझना चाहिए कि आप उससे क्या उम्मीद रख रहें हैं।
प्रभावी ढंग से बातचीत करना
आपको ऐसा वकील चुनना चाहिए जिसकी बात आप और कोर्ट अच्छे से समझ सके।
जो सरल भाषा का उपयोग करता हो।
ऐसा न हो कि आपके द्वारा चुने वकील की भाषा न आप समझ पा रहें हैं और न ही कोर्ट में मौजूद लोग।
अपने वकील से यह प्रशन पूछे
एक सही वकील को चुनने से पहले इस बात की तसल्ली जरुर कर लेनी चाहिए कि वह आपकी परेशानी हल भी कर पाएगा या नहीं, यह जानने के लिए आप उनसे यह प्रश्न पूछ सकते हैं –
- आप कितने समय से प्रैक्टिस कर रहें हैं?
- आप किस तरह के केस हैंडल करते हैं?
- आपके रेगुलर clients कौन हैं?
- आप मेरे जैसी परेशानी के कितने केस हैंडल कर चुके हैं?
- अपनी डिग्री के अलावा आपने कोई स्पेशल डिग्री या ट्रेनिंग ली हैं जो आपकी इस केस में मदद करेगी?
- आपकी फ़ीस कितनी हैं और बिलिंग प्रोसेस क्या हैं?
- क्या और किसी तरीके से मेरी परेशानी सोल्व हो सकती हैं?
- मेरे केस के लिए आपकी क्या स्ट्रेटेजी रहेगी?
- इस केस को सोल्व होने में कितना वक्त लगेगा?
निष्कर्ष
हम उम्मीद करते हैं कि ऊपर दी हुई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी, यदि आप और जानकारी लेना चाहते हैं तो हमारे इस पेज पर दिए गए फॉर्म को भरें हमारे एक्सपर्ट्स आपसे खुद संपर्क करेंगे और आपको जानकारी देंगे।
https://www.requestlegalservice.in/10-qualities-of-a-good-lawyer/