तलाक के मामले में कैसे होता है संपत्ति का बंटवारा?
तलाक़ शब्द भले ही सुनने में अच्छा ना लगता हो लेकिन आज के समय में पति-पत्नी का तलाक़ लेना एक आम बात बन गया हैं। बड़े-बड़े शहरों में तो ये एक फैशन ट्रेंड का रूप ले चूका हैं जो शादी के कुछ ही समय बाद तलाक़ ले लेते हैं।

तलाक़ के बाद पति-पत्नी साथ नहीं रहते हैं लेकिन दोनों में से आत्मनिर्भर व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को गुज़ारा भत्ता देता हैं। इसके अलावा पति की संपत्ति भी दोनों में बांटी जाती हैं।

अगर आपको ये नही पता हैं कि तलाक़ के मामले में संपत्ति का बंटवारा कैसे होता हैं तो आप इस विषय की पूरी जानकारी इस आर्टिकल से ले सकते हैं।

अगर संपत्ति पति-पत्नी दोनों के नाम पर हैं तो?

अगर घर, कोई प्लाट, या फिर कोई अन्य प्रॉपर्टी पति-पत्नी दोनों के नाम पर हैं तो कोई एक व्यक्ति दूसरे का हिस्सा खरीद सकता हैं या फिर जरुरी कागजात की मदद से जॉइंट प्रॉपर्टी टाइटल को एक व्यक्ति के नाम पर ट्रान्सफर किया जा सकता हैं।

  1. अगर पति-पत्नी की तलाक़ की प्रक्रिया चल रही होती हैं तो तलाक़ की प्रक्रिया पूरी होने तक हिन्दू मैरिज एक्ट के अनुसार पति पत्नी को गुज़ारा भत्ता देता हैं।
  2. जब तलाक़ की प्रक्रिया पूरी हो जाती हैं तो पति पत्नी को एकमुश्त रकम देता हैं जो पत्नी की इच्छा के मुताबिक हर महीने, ३ महीने या फिर साल के मुताबिक़ भी ली जा सकती हैं।
  3. पत्नी के नाम पर जितनी भी प्रॉपर्टी होती हैं उसपर केवल पत्नी का ही हक़ होता हैं। अगर पत्नी के अकाउंट में कोई गहने या गिफ्ट भी आते हैं तो उनपर भी केवल पत्नी का ही हक़ होगा।
  4. अगर कोई जॉइंट संपत्ति भी हैं तो उसपर भी पत्नी का बराबर का हक़ होगा। पत्नी को अपना हिस्सा बेचने का भी पूरा हक़ हैं।
  5. अगर तलाक़ के मामले का फैसला कोर्ट द्वारा किया जाता हैं तो पति की कमाई में पत्नी का एक तिहाई से पांचवा तिहाई तक का हिस्सा होता हैं। और पति की सैलरी में पत्नी को 25 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी नहीं मिल सकती।
  6. अगर पति-पत्नी दोनों ही कमाते हैं और उनकी शादी से दोनों को संतान हैं तो बच्चो की परवरिश के लिए दोनों को ही पैसा देना होगा।

 

निष्कर्ष:

हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। लेकिन अगर आपको अभी भी कोई सवाल पूछना हैं तो आप इस पेज में दिए गए फॉर्म को भर सकते हैं और जमा कर सकते हैं। 

हमारी टीम आपसे जल्द ही कांटेक्ट कर आपके सभी सवाल का जवाब देगी।

 

तलाक के वे नियम जिनकी जानकारी हर शादीशुदा जोड़े को होनी चाहिए